महाविद्यालय के छात्रों में सेवा भावना के विकास , प्राकृतिक आपदा आदि के समय समाज एवं विभिन्न राष्ट्रीय कार्यों में सहयोग प्रदान करने का प्रशिक्षण देने के उददेश्य से भारतीय रेड क्रास सोसायटी का गठन प्रत्येक सत्र में किया जाता है। महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं इसके सदस्य होते हैं। सोसायटी के तत्वावधान के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, रक्त समूह परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है।
छात्रों को स्वैच्छिक रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया जाता है। सोसायटी के द्रारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर आयोजित होने वाले ग्राम में प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत गरीब छात्र-छात्राओं को शाला गणवेश नि:शुल्क प्रदान किया जाता है।
सोसायटी के कार्यों के संचालन हेतु एक प्रभारी प्राध्यापक की नियुक्ति की जाती है।