महाविद्यालय शैक्षणिक कौशल निर्माण छात्रवत्ति अनुसंधान विकास तथा जनसेवा हेतु प्रतिबध्द है। महाविद्यालय सूचना एवं तकनीकी सुविधा प्रदाय में भी अग्रणी है, ऑडिओ -वीडिओ कार्यक्रम, मासिक, त्रैमासिक ,अर्धवार्षिक तथा पूर्व वार्षिक परीक्षाओं, आमने -सामने की गतिविधियों ,शोध -विधि विज्ञान के प्रयोगो ,ब्यावसायिक शिक्षा हेतु प्रक्षिक्षण की समस्त सुविधाए, शारीरिक विकास हेतु सभी खेल सामाग्रियां उच्च स्तर का खेल मैदान छात्रों के विकास हेतु उपलब्ध है।
महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्यक्रमों, प्राध्यापकों ,विद्धान अतिथियों , जनभागीदारी समिति के सदस्यों के परस्पर सहयोग से न केवल छत्तीसगढ़ वरन देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान नियमित छात्रों से गौरवान्वित है। महाविद्यालय स्नातक स्तर से स्नातकोत्तर स्तर तक क्षेत्र के विभिन्न परिवेश के ग्रामीण कस्बायी तथा अंग्रेजी माध्यम के छात्रों को समन्वित रूप से उच्च शिक्षा लाभान्वित कर रहा है।
महाविद्यालय में राज्य सरकार के उच्च शिक्षा तथा विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 1 जून से 31 जुलाई तक प्रवेश संचालित है । छात्रों का प्रवेश महाविद्यालय में निर्धारित सीट के अनुरूप होगी। प्रवेश निर्देशिका महाविद्यालय की वेबसाइट में उपलब्ध है। महाविद्यालय से सम्बन्धित अन्य जानकारियां महाविद्यालय की वेबसाइट www.gvcmalkharoda.in में देखें।
आप सभी को शुभकामनाएं...........
Dr. B. D. Jangade
(PRINCIPAL)