महाविद्यालय की स्थापना सन॒ 1989 में आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहततत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री माननीय श्री चीत्रकांत जायसवाल जी म.प्र. शासन द्वाराएवम स्थानीय विधायक माननीय देवचरण मधुकर जी के अथक प्रयास से मालखरौदा में कलासंकाय में स्नातक शासकीय महाविद्यालय खोलने के घोषणा की गयी थी| तब से आज तक यह महाविद्यालयनिरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है| तथा निकट भविष्य में इसके विकास की पर्याप्तसंभावना है| यह महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के अधिनियम केतहत सेक्शन 2 एफ एवम 12 बी. में पंजीकृत मान्यता प्राप्त तथा अनुदान प्राप्त संस्थाहै|
छत्तीसगढ़शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस महाविद्यालयमें जुलाई 2008 से विज्ञान संकाय की कक्षाए स्नातक स्तर पर प्रारंभ करने कीस्वीकृती मिली और वर्तमान में स्नातक स्तरपर विज्ञान/गणित की कक्षाए संचालित है|तथा जनभागीदारी समिति द्वारा संचालित समाज शास्त्र एवम हिन्दी साहित्य कीस्नातकोत्तर के कक्षाए संचालित है| छ.ग. के आदेशानुसार सन 2015 से राजनीती शास्त्रमें ऍम.ए. की कक्षा की गयी है| विद्यार्थियों की शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक,साहेत्यीक एवम रास्ट्रीय सेवा योजना जेसे अन्य सभी में बहुमुखी विकास के लिए इसमहाविध्याल में पर्याप्त अवसर दिये जाते है|
यह महाविद्यालय :- शहीद नंदकुमार पटेल विश्विद्यालय रायगढ़ छत्तीसगढ़ से संबद्ध है।